बरारी/सिटिहलचल न्यूज
कटिहार। बरारी नगर पंचायत के सफाई कर्मी ईपीएफओ की मांग को लेकर नगर पंचायत बरारी के हड़ताली सफाई कर्मचारियो का आक्रोश शनिवार को फूट पड़ा। आक्रोशित सफाई कर्मचारी ने कार्यपालक पदाधिकारी स्वरा के कार्यालय पहुंचते ही अपनी मांगो को लेकर आवाज बुलंद करने लगे। आक्रोशित महिला पुरुष सफाई कर्मचारियो ने बाहर से कचरा लाकर नगर पंचायत कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर फेक दिया और संबंधित एनजीओ व विभागीय अधिकारी के विरुद्ध नारे लगाने लगे। कर्मी भीतर से कार्यालय बंद कर लिए। उसके बाद भी सफाई कर्मचारी कार्यालय के बाहर कार्यालय के समाप्ति अवधि तक हो हंगामा करते रहे
सफाई कर्मचारी नरेश मल्लिक मुकेश मल्लिक, पिंकी देवी सहित अन्य ने बताया कि जब से उनलोगो की प्रतिनियुक्ति सफाई कर्मचारी के रूप में हुई है। तभी से सिर्फ मासिक मानदेय का ही भुगतान किया जा रहा है और ईपीएफओ का भुगतान नही किया जा रहा है। मामले में मुख्य पार्षद बबीता कुमारी यादव ने बताया कि सरकार के गाईड लाईन के अनुसार प्रतिनियुक्त कर्मचारियो के मासिक मानदेय व ईपीएफओ का भुगतान संबंधित एनजीओ को उसके खाते में हस्तांतरण करने का प्रावधान है। इसको लेकर सबंधित एनजीओ पर दबाव बनाया गया है
वही मामले में कार्यपालक पदाधिकारी स्वरा भी आक्रोशित सफाई कर्मचारियो को समझा बुझाकर शांत कराया और संबंधित एनजीओ से दूरभाष पर बात कर हर हाल में ईपीएफओ के भुगतान का भरोसा दिलाया। जिसके बाद मामले ते शांत हुआ। बताया कि ईपीएफओ की मांग का लेकर नगर पंचायत बरारी के सभी कर्मचारी यहां लगातार अपने मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है।