अर्राबाड़ी महाविद्यालय में निःशुल्क मानव स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

 

किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज

पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, अर्राबाड़ी परिसर में 2 अगस्त को एक दिवसीय मानव स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) प्रकोष्ठ एवं क्रिब्स हॉस्पिटल, पश्चिमपाली, किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। शिविर का नेतृत्व डॉ. राखी भारती एवं डॉ. शिव वरन सिंह के मार्गदर्शन में किया गया, जबकि सम्पूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. चंद्रहास के निर्देशन में संचालित हुआ। शिविर का उद्घाटन करते हुए अधिष्ठाता डॉ. चंद्रहास ने कहा कि आज के बदलते जीवनशैली और खानपान के कारण कई प्रकार की बीमारियाँ जन्म ले रही हैं


ऐसे में समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने इस तरह की पहल को नियमित रूप से किए जाने पर बल दिया और इसे समाज हित में एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, कर्मियों तथा आस-पास के आम लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करवाई। शिविर में विशेष रूप से ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हृदय रोग और श्वसन रोगों की जांच की गई। साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों को आवश्यक परामर्श भी दिया गया

शिविर में डॉक्टर मोहम्मद मूसा अली, डॉक्टर शहबाज़ आलम, डॉक्टर मोसिन, श्री सचिन मेहता और एम.डी. मुबारक जैसे अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गहन जांच की और उनके स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नों का समाधान भी किया। डॉ. राखी भारती ने जानकारी दी कि शिविर में सभी सुविधाएं पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं, जिससे लोगों को काफी लाभ मिला। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के प्रति सजगता और जागरूकता फैलाने की दिशा में यह शिविर एक सकारात्मक कदम है।

Post a Comment

Previous Post Next Post