पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल के खिलाफ ऑल बिहार शेरशाहवादी एसोसिएशन ने किया विरोध प्रदर्शन

 

किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज

ऑल बिहार शेरशाहवादी एसोसिएशन के द्वारा प्रखंड अंतर्गत भैंस लोटी में विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।दरअसल बीते दिनों ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल के द्वारा एक समाचार चैनल पर बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे को लेकर बयान दिया गया था।जिसके बाद शेरशाह वादी समुदाय के लोगों का आरोप है कि गोपाल कुमार अग्रवाल के द्वारा उनके समुदाय का अपमान किया गया। एसोसिएशन द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि गोपाल अग्रवाल ने शेरशाहाबादी समुदाय के खिलाफ अनर्गल बयान बजी कर ज़हर उगला है और बांग्लादेशी और तालिबान जैसे अनुचित शब्दों का इस्तेमाल किया है


यह न केवल एक झूठा और निराधार आरोप है, बल्कि हमारे स्वाभिमान और पहचान पर सीधा हमला भी है।कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मौलाना मिश्बा उद्दीन बुखारी ने किया। इस विरोध प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोगों ने शामिल होकर विरोध जताया। विरोध प्रदर्शन में मौजूद बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सैयदुर रहमान ने बताया कि किशनगंज जिला पूरे भारत में गंगा जमुनी का मिसाल है परंतु इस तरह का अनर्गल बयान बजी एक खास समुदाय के खिलाफ देना अच्छी बात नहीं है। वही मौजूद एसोसियेशन के जिला अध्यक्ष डाक्टर मिस्बाह उद्दीन बुखारी ने अपने भाषण में कहा कि शेरशाहवादी का इतिहास गोपाल कुमार अग्रवाल को मालूम ही नहीं है मालूम होता तो इस तरह का बयान शेरशाहवादी के खिलाफ नहीं देता,उन्होंने कहा कि शेरशाहवादी गैर भारतीय है इस के पास कोई प्रूफ नहीं हैं

उनको बता दूं कि हमारे पास जितना प्रूफ है उसके पास नहीं है। वहीं मौजूद लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान ने अपने भाषण के दौरान बताया कि गोपाल कुमार अग्रवाल पहले सुरजापुरी भाइयों के खिलाफ अनर्गल बयान दिया उसके बाद शेरशाहवादी को बांग्लादेशी,घुसपैठी,रेपिस्ट जैसे अस्वीकार्य शब्दों का उपयोग किया जो कतई बर्दास्त नहीं है। हम चाहते है कि गोपाल कुमार अग्रवाल सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे नहीं तो आज प्रखंड स्तर पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है कल जिला स्तर पर भी होगा।कार्यक्रम में ठाकुरगंज प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद आजाद समेत अन्य लोगों ने बारी बार से अपनी बातों से विरोध प्रदर्शन किया और सभी ने एक स्वर में उन्हें माफी मांगने की मांग की गई।कार्यक्रम में ठाकुरगंज विधायक सऊद आलम,पूर्व मंत्री नौशाद आलम,विधायक इजहारुल हुसैन सहित अन्य दलों के नेता भी शामिल हुए और गोपाल अग्रवाल के बयान की निंदा की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post