Top News

एंबुलेंस और टोटो में भीषण टक्कर,एक की मौत 4 घायल

 

किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज

किशनगंज जिले के बेलवा-पांजीपाड़ा रूट पर रविवार को एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया। सिंघिया कुलमनी भट्टा के समीप एक टोटो और निजी एम्बुलेंस के बीच आमने-सामने हुई भयंकर टक्कर में टोटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुजाहिद आलम पिता असम अली के रूप में हुई है।घटना में  चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए


जानकारी के अनुसार पांजीपाड़ा से बेलवा की ओर आ रहा एक टोटो और बेलवा से पांजीपाड़ा जा रही रेडियंट नर्सिंग होम की एम्बुलेंस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि टोटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में टोटो सवार एक सवारी की मौके पर ही मौत हो गई

जबकि चार अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के तुरंत बाद एम्बुलेंस चालक मौके से फरार हो गया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

Post a Comment

Previous Post Next Post