तेजस्वी का दो मतदाता पहचान पत्र पर चुनाव आयोग संज्ञान ले, करे मुकदमा दर्ज : एनडीए

 

पटना/सिटिहलचल न्यूज

बिहार एनडीए के प्रवक्ताओं ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और राजद के नेता तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया। इस संयुक्त प्रेस वार्ता में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को 'शुंभ' और 'निशुंभ' बताते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने मतदाता सूची में नाम नहीं होने का दावा कर एक सनसनी पैदा करने की कोशिश की। लेकिन चुनाव आयोग ने तुरंत ही बताया कि उनका नाम मतदाता सूची में है। इसके बाद उन्होंने नया इपिक नंबर दिखाकर अलग बात कही


एनडीए प्रवक्ताओं के संयुक्त प्रेस वार्ता में यह कहा गया कि दो इपिक नंबर आया कहाँ से? कोई भी व्यक्ति दो मतदाता पहचान पत्र नहीं रख सकता है। अगर रखता है तो यह अपराध है। चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और तत्काल इस मामले को लेकर तेजस्वी यादव पर मुकदमा दायर करना चाहिए। एनडीए के प्रवक्ताओं ने प्रेस वार्ता में कहा कि इंडी गठबंधन लगातार चुनाव हार रही है लेकिन इनके नेताओं को अक्ल नहीं आ रही है। सबसे बड़ा सवाल है कि देश का संविधान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर लागू होता है

या नहीं? तेजस्वी यादव के पास दो इपिक पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह मामला गंभीर है। एनडीए ने पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है। इस प्रेस वार्ता में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक, जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, लोजपा (रामविलास) के राजेश भट्ट, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के श्याम सुंदर और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रवक्ता नितिन भारती और भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post