मीरगंज/सिटिहलचल न्यूज
पूर्णियां। मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत राज्य भर में बीएलओ डोर टू डोर जाकर योग्य मतदाता को जोड़ने का काम किया। परंतु कुछ मतदाता असमंजस में हैं कि उनका नाम वोटरलिस्ट में दर्ज है या नहीं इसके लिए मीरगंज नगर पंचायत में शनिवार को दावा आपत्ति निष्पादन हेतु शिविर का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन कार्यपालक पदाधिकारी दीपा कुमारी ने फीता काटकर किया। कार्यपालक पदाधिकारी दीपा कुमारी ने बताया कि पहले दिन किसी ने भी दावा आपत्ति दर्ज नहीं कराई
दावा आपत्ति निष्पादन शिविर का प्रचार प्रसार के लिए सभी वार्ड पार्षदों एवं कर्मियों को जन जन तक पहुंचाने हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा करने को कहा गया है। वैसे मतदाता जो फॉर्म जमा नहीं किए हैं या वोटरलिस्ट में नाम नहीं आ सका है वैसे योग्य मतदाताओं के लिए कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा एक माह तक के लिए शिविर लगाया गया है । जिसमें प्रत्येक दिन विशेष कैंप में मतदाता सूची संबंधी सभी प्रकार के आवेदन दिए जाएंगे
जहां बीएलओ की जरूरत रहेगी वहीं बीएलओ के पास सभी आवेदन को का प्रारूप होगा इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर भी रहेगा। कार्यपालक दीपा कुमारी ने कहा कि अभियान का उद्देश्य है कि कोई पात्र मतदाता छूटे नहीं और अपात्र व्यक्ति का नाम सूची में रहे नहीं। इस मौके पर कार्यपालक के अलावा कर्मियों में राहुल आलम, सौरव कुमार, रमन चौधरी समेत आधे दर्जन जनप्रतिनिधि मौजूद थे।