स्वर्ण पदक विजेता टीया झा का ब्रेन डिस्कवरी पब्लिक स्कूल में भव्य सम्मान

पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज 

पूर्णिया : ब्रेन डिस्कवरी पब्लिक स्कूल, मधुबनी, पूर्णिया में आज गर्व और उत्साह का माहौल रहा, जब जिला स्तरीय अस्मिता ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली पूर्णिया की बेटी टीया झा का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली दिव्या भारती और इशिता शर्मा को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विजय कुमार खेमका, उपस्थित रहे


विद्यालय के संचालक अनिकेत कुमार सिंह ने कहा कि संस्थान हमेशा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगा और उन्हें आगे बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ेगा।इस अवसर पर जन्माष्टमी महोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने पारंपरिक परिधानों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और अतिथियों का गुलदस्तों से स्वागत किया।कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या मधु झा, शिक्षिकाएं मुस्कान झा, अनया अंसारी, शिल्या कुमारी, त्रिशा सिन्हा, मनीषा सिंह, शिक्षक आनंद कुमार तथा समाजसेवी शुभम वर्मा उपस्थित रहे

टीया की सफलता के पीछे ताइक्वांडो एसोसिएशन पूर्णिया के सेक्रेटरी संतोष कुमार चौहान और विद्यालय के डायरेक्टर अनिकेत कुमार सिंह का मार्गदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा।विधायक खेमका ने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और सरकार खेलो इंडिया जैसी योजनाओं से निरंतर प्रोत्साहन दे रही है। पूर्णिया में खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए स्टेडियम निर्माण व अन्य कार्य हो रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post