मवेशी लोड ट्रक की हुई लुट,पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया

ठाकुरगंज/ सिटी हलचल न्यूज संवाददाता

अररिया - गलगलिया सड़क मार्ग पर अमलझारी टोल प्लाजा पर मवेशी लदी वाहन से लूट पाट मामले में ठाकुरगंज पुलिस ने रंगदारी का मामला दर्ज करते हुए चार लोगों को हिरासत में लेकर अग्रिम कारवाई में जुट गई है । मामले के समंध में मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की मध्य रात्रि उक्त टोल प्लाजा पर हरियाणा से आसाम जा रही मवेशी ( भैंस ) से लदी वाहन को टोलकर्मी के मिलीभगत से स्थानीय लोगो ने बल पूर्वक रंगदारी के साथ वाहन में लदे मवेशी को लूट लिया ।मामला के सुर्खियों में आते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुच जांच पड़ताल में जुट गई


मामले की गंभीरता को देखते हुए बुधवार को ठाकुरगंज थाना में रंगदारी का मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए अबतक चार लोगों को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ जारी है ।,इस बाबत थाना अध्यक्ष मकसूद आलम असरफी ने बताया कि कुल 12 भैंस को पुलिस ने बरामद कर लिया है । मामले की हरेक पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच जारी है , दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा । बहरहाल पुलिस मामला दर्ज कर भले ही कार्रवाई में जुटी हो किंतु उक्त टोल प्लाजा हमेशा ही विवादों के सुर्खियों में रहा है

टोल कर्मी सहित स्थानीय लोगो के बीच वर्चस्व की लड़ाई बीते दिनों भी सुर्खियों में रहे है , साथ ही अंडर लोड वाहनों से भी अवैध वसूली का मामला भी सर्वविदित है । जानकारों के मुताबिक अगर पुलिस प्रशासन उक्त टोल के कर्मी सहित पेटी संवेदक के कुंडली को खंगाले तो कई चौंकाने वाला मामले उजागर होने से इनका नही किया जा सकता ।

Post a Comment

Previous Post Next Post