चेहल्लुम और जन्माष्टमी पर्व को लेकर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

बहादुरगंज/सिटी हलचल न्यूज 

किशनगंज : चेहल्लुम तथा जन्माष्टमी पर्व को शांति एवं सद्भाव के साथ संपन्न कराने को लेकर बुधवार को स्थानीय थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें स्थानीय जन प्रतिनिधि सहित बुद्धिजीवियों ने भागीदारी दी। थानाध्यक्ष संदीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक के दौरान थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने पर्व को शांति और सद्भाव के साथ मनाने की अपील की तथा कहा कि पर्व के दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था पुलिस प्रशासन की ओर से रहेगी


असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी। वहीं लोगों ने कहा कि यह क्षेत्र आपसी भाईचारगी की मिशाल पेश करता आया है जहां हर पर्व त्यौहार में आपसी सौहार्द का माहौल रहता है। बैठक में थानाध्यक्ष संदीप कुमार, पुलिस के अधिकारी राम बाबू चौधरी, राम लखन, प्रमोद कुमार, जिलरुल्लाह, जदयू नगर अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद बंटी सिन्हा

भाजपा नगर अध्यक्ष सह कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति प्रखंड अध्यक्ष किसलय सिन्हा, डॉ नजरुल आलम, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष रफीक आलम, मुखिया शाकीर आलम, मुखिया प्रतिनिधि नासिर आलम, मोहर्रम कमिटी अध्यक्ष अतहर आलम, सचिव मेंहदी हसन, पार्षद सितुल सिन्हा, बीरेंद्र सिन्हा, नीतीश बसाक सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post