नव सृजित प्राथमिक विद्यालय में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

चौसा/सिटी हलचल न्यूज 

मधेपुरा : चौसा प्रखंड के अरजपुर पश्चिमी पंचायत अन्तर्गत नव सृजित प्राथमिक विद्यालय मधुरापुर मुसहरी की विद्यालय अध्यापिका नेहा राज का पारस्परिक स्थानान्तरण के उपरांत विद्यालय प्रबंधन द्वारा शनिवार को विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई। संकुल संचालक अरुण कुमार ने कहा कि सेवाकाल मे स्थानान्तरण की प्रक्रिया होती रहती है, लेकिन शिक्षकों द्वारा विद्यालय एवं बच्चों को दिये गए अमूल्य समय को भुलाया नहीं जा सकता। शिक्षक भले हीं स्थानांतरित या सेवानिवृत्त हो जाते हैं, लेकिन उसकी कृति समाज के लिए वरदान साबित होता है


प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने का कि नेहा राज ने काम हीं समय में अपनी मेधा के बल पर, प्रखंड, जिला और राज्य के टी एल एम में अपने विद्यालय को पहचान दिलाया है। विज्ञान शिक्षक रौशन कुमार ने कहा कि  नेहा राज ने विद्यालय में साधन संसाधन के अभाव में भी बच्चों को नवाचार शिक्षा की ओर प्रेरित किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार पासवान ने कहा कि मात्र दो वर्ष के सेवा काल में उन्हौंने बच्चों का दिल जीत लिया , जिससे औसत उपस्थिति बढी

इस मौक़े पर नेहा राज के नये पदस्थापन वाले जगह रोहतास के लिए उन्हें अंग वस्त्र, फूलमाला देकर सम्मानित किया गया। विदाई समारोह में विकास मित्र अकली देवी, प्रियंका कुमारी, चाँदनी देवी, गोरेलाल ऋषि देव, चमकलाल ऋषिदेव, जयराम कुमार, सुशील कुमार, चमेली देवी, पुनिया कुमारी, सौरभ कुमार, बुलबुल ऋषिदेव आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments