बनमनखी के निजी क्लिनिक में प्रसव पीड़िता की मौत – अवैध नर्सिंग होम पर कब लगेगी लगाम?

पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज 

सरसी बनमनखी। निजी क्लिनिक में प्रसव पीड़िता की मौत के बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि आखिरकार बनमनखी में अवैध नर्सिंग होम और क्लिनिक किसके संरक्षण में धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि स्वास्थ्य विभाग महज़ खानापूर्ति के नाम पर कार्रवाई करता है, लेकिन धरातल पर हालात जस के तस बने हुए हैं


स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही?

हैरत की बात यह है कि जिस बिल्डिंग में यह क्लिनिक संचालित हो रहा था, वह मूल रूप से रेसिडेंशियल (आवासीय) बिल्डिंग थी। इस भवन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और अन्य सरकारी कर्मी भी रहते हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आख़िरकार अधिकारियों की नाक के नीचे यह अवैध क्लिनिक किसके इशारे पर चलता रहा?

अवैध क्लिनिकों का बोलबाला

स्थानीय लोगों का कहना है कि बनमनखी में कई नर्सिंग होम और क्लिनिक बिना रजिस्ट्रेशन व मानक सुविधा के चल रहे हैं। इनमें न तो विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध रहते हैं और न ही आपातकालीन सुविधा। इसके बावजूद मरीजों की ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है


प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल

घटना के बाद भले ही प्रशासन ने क्लिनिक को सील कर दिया, लेकिन लोगों का आरोप है कि यह महज़ खानापूर्ति है। असली सवाल यह है कि अब तक दर्जनों ऐसे अवैध नर्सिंग होम क्यों संचालित हो रहे हैं और इनके खिलाफ ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है!

Post a Comment

0 Comments