भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता ने 50 लोगो को भाजपा की सदस्यता दिलाई

 

 पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज

भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता की पहल पर पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रानीपतरा स्थित श्रीनगर, फसिया मदारपुर व बरसौनी में करीब पचास लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली. इस अवसर पर झारखंड के संगठन महामंत्री  कर्मवीर सिंह, नागालैंड एवं मणिपुर के संगठन महामंत्री अभय गिरी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह मौजूद थे. इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का स्वागत जिलामंत्री श्रीमती गुप्ता ने  की. इस अवसर पर आए हुए अतिथियों ने केंद्र व बिहार सरकार द्वारा सरकार के योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. मौके पर जिलामंत्री श्रीमती गुप्ता ने कहा कि सदस्यता लेबे वालों में महिला-पुरुष शामिल थे. इनमें कई पंचायत के प्रतिनिधि भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की


उंन्होने कहा कि भाजपा के नीतियों से प्रभावित होकर लोग सदस्य बने हैं.  एनडीए सरकार में सभी जाति धर्म के हितों का ख्याल रखा जाता है. उन्होने कहा किसान, व्यापारी, युवा , महिलाएं सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. जिलामंत्री श्रीमती गुप्ता ने कहा केंद्र व बिहार सरकार में समाज के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डबल इंजन को रफ्तार देने के लिए आम जन एक बार फिर मूड बना चुकी है. उन्होने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए सरकाए भारी बहुमत से सरकार बनाएगी.  उंन्होने कहा कि वे लगातार पिछले कई महीनों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे लोगों तक पहुंचाने के साथ-साथ सदस्यता अभियान से जुड़कर भाजपा को मजबूत करने में जुटी है

इसके तहत झारखंड के संगठन महामंत्री  कर्मवीर सिंह, नागालैंड एवं मणिपुर के संगठन महामंत्री अभय गिरी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह के समक्ष करीब पचास लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किये. उन्होने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत का करिश्मा है. उन्होंने कहा कि यह सिलसिला अब यहीं नहीं थमने वाला है.  प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए सरकार बनेगी. वहीं सदस्यता लेने वालों में खुशबू सिंह, कविता देवी, सुविता देवी, ममता कुमारी, उमेश सिंह, रामविलास, अरविंद सिंह, मनोज कुमार सिंह, धनवंती देवी, संजय, रूबी राय, राधा देवी, रबिंद महतो, सुधीर कुमार, मो. हमीद, रूपेश मुर्मू, रंजन दास आदि शामिल हैं.

Post a Comment

0 Comments