धनकुबेर निकला भागलपुर का अवर निबंधक अधिकारी, मिली करोड़ो की संपत्ति

पूर्णियां/सिटिहलचल न्यूज

बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने बिहार के धनकुबेर भागलपुर जिला अवर निबंधक पर शिकंजा कसा है। इकाई ने भागलपुर जिला अवर निबंधक विनय सौरव के भागलपुर कार्यालय,आवास के साथ साथ सासाराम स्थिति उनके पैतृक निवास, सासाराम शहर , पटना और पूर्णिया स्थित घर पर छापेमारी की गई है। इस छापेमारी में 188 प्रतिशत आय से अधिक संपत्ति का पता चला हैं। बता दे कि भागलपुर के अवर निबंधक विनय सौरव इससे पहले सहरसा, मधुबनी, गोपालगंज में पदस्थापित थे। आरोप हैं कि इन जगहों पर रहते हुए उन्होंने अवैध रूप से जमकर अपनी संपत्ति बनाई


  आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी में पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी और जलपाईगुड़ी में 7 भूखंड के अलावे एक दुकान का पता चला हैं। इसके अलावे सासाराम, पटना और पूर्णिया में भी इनके फ्लेट मिले हैं। सूत्र बताते है कि कई बिल्डरों को उन्होंने अपने पद पर रहते हुए फायदा पहुँचाया है। पूर्णिया स्थित पनोरमा सिटी में भी उनके आवास है, जहाँ आर्थिक अपराध इकाई ने दबिश दी हैं। अधिकारियों ने यहाँ घर का कोना कोना छान मारा हैं। बता दे कि यहाँ अवर निबंधक का परिवार जिस फ्लैट में रहती है, उसकी कीमत भी करोड़ो में है। अवर निबंधक का पूरा परिवार पनोरमा सिटी में ही रहता है

बच्चें की पढ़ाई भी पूर्णिया के एक बड़े स्कूल में हो रही है। वहीं छापेमारी में 6 सदस्यों की टीम थी, छापेमारी के बाद किसी ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। वहीं सूत्र बताते है कि सबसे ज्यादा संपति के सोर्स का पता यहीं से लगा है। हालांकि अभी तक आर्थिक अपराध इकाई को 2 करोड़ 70 लाख 78 हजार की संपत्ति का पता चला है, जो अभी और बढ़ने की संभावना हैं।

Post a Comment

0 Comments