नूतन गुप्ता की संगठन सशक्तिकरण यात्रा में उमड़ी लोगों की हुजूम

 

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज

भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता की संगठन सशक्तिकरण यात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ रहा है. उक्त यात्रा में श्रीमती गुप्ता द्वारा केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जनता के बीच प्रमुखता से रख रही हैं. दरअसल, भाजपा  विस्तारक वर्ग की बैठक में मिले आलाकमान के आदेशानुसार संगठन की मजबूती, पार्टी की नीतियों और डबल इंजन वाली एनडीए सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ शुरू हुई.  इसको लेकर जिलामंत्री नूतन गुप्ता संगठन सशक्तिकरण यात्रा के तत्वाधान में पूर्णिया  पूर्व प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत बेलवा गांव के शिव मंदिर परिसर में आयोजित स्वाभिमान सभा में शामिल हुई. सभा मे मौजूद कार्यकर्ताओं ने श्रीमति गुप्ता का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया


वहीं जिलामंत्री श्रीमती गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र से सम्मानित करते हुए कहा की वे यात्रा के दौरान डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक ले जाने की काम कर रही है और इसको लेकर जागरूक भी कर रही हैं. श्रीमती गुप्ता ने कहा कि स्वाभिमान सभा में हाल के दिनों में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और बिहार में डबल इंजन वाली एनडीए सरकार का नेतृत्व कर रहे  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लिए गए जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी जनता के साथ साझा कर रही हैं

उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत किसान सम्मान योजना, वृद्धजन पेंशन योजना, 125 यूनिट फ्री बिजली, आयुष्मान योजना, विधवा व दिव्यांगजन पेंशन योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना समेत अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से रखते हुए जानकारी दे रही हैं. जिलामंत्री श्रीमती गुप्ता सभा के दौरान न सिर्फ पार्टी की नीतियों और डबल इंजन वाली एनडीए सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं को लोगों के बीच पूरी मजबूती से रखने के अलावा ग्रामीणों की समस्याओं से भी रुबरु हो रही हैं. इस मौके पर सभा की अध्यक्षता कर रहे सीताराम दास, भागवत प्रसाद दास, जनार्दन प्रसाद दास आदि  मौजूद थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post