मोहर्रम को लेकर रौटा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च

 

बैसा/सिटी हलचल न्यूज 

पुर्णियां : रौटा थाना क्षेत्र में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को पुलिस प्रशासन की ओर से भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व थाना अध्यक्ष ज्ञान रंजन ने किया। जिसमें इंस्पेक्टर इरशाद आलम और अंचल पदाधिकारी (सीओ) गोपाल कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे।फ्लैग मार्च रौटा बाजार, मुख्य चौक,  बस स्टैंड सहित विभिन्न  इलाकों से होकर गुजरा। इसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल हुए। मार्च का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में अमन-चैन का माहौल बनाए रखना और लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत करना था


थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि मोहर्रम का पर्व शांति, त्याग और सद्भावना का प्रतीक है। इसे लेकर क्षेत्र में पूर्ण सतर्कता बरती जा रही है। वहीं, इंस्पेक्टर इरशाद खान ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है।सीओ गोपाल कुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से हर संभव तैयारी की गई है

संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जा रही है और शांति समिति के सदस्यों से लगातार संवाद स्थापित किया जा रहा है।स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस तैयारी की सराहना की और पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का भरोसा जताया। फ्लैग मार्च के जरिए यह संदेश दिया गया कि कानून-व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

Post a Comment

Previous Post Next Post