मीरगंज/रौशन राही
पूर्णियां। प्राथमिक विद्यालय मीरगंज अनुसूचित जाति मे सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत छात्र -छात्राओं को शपथ प्रधानाध्यापक मोहम्मद फैजूल गनी एवं नगर पंचायत मीरगंज के सफाई निरीक्षक राहुल आलम, रंजन कुमार, रमन कुमार के द्वारा दिलाई गयी l विद्यालय प्रधान फैजुल गणी ने बताया कि उनके द्वारा बच्चों को साप्ताहिक रूप से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाता है
बच्चे को साफ कपड़े, बाल, नाखून, दांतों की नित्य सफाई के प्रति जागरूक किया जाता है। वहीं सफ़ाई निरीक्षक राहुल आलम ने छात्रों से कहा अपने आसपास गंदगी न फैलाएं कुरा करकट को डस्टबिन में डालें, खाने से पहले हाथों की सफाई एवं टॉयलेट से आने के बाद हाथों की सफाई अति आवश्यक है
इसके साथ ही बच्चों को प्रतिदिन साबुन लगाकर स्नान करना चाहिए एवं अच्छी सफाई से ही अच्छे स्वास्थ्य की कल्पना की जा सकती है। इस मौके पर विद्यालय के सहायक शिक्षक संजय रजक , पुष्पराज कुमार , ब्रजेश कुमार सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद थे l