कटिहार/सिटिहलचल न्यूज
बरारी प्रखंड के रौनियां पंचायत निवासी मुखिया सह जिला पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष और जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष कौशल किशोर यादव का पटना जिला के फतूहा के पास रोड के किनारे खड़े ट्रक में बेलोरो के टक्कर से घटना स्थल पर ही मौंत हो गया है। बताया जाता है कि कौशल किशोर यादव जो अपने समर्थको के साथ राजद के द्वारा आयोजित अधिवेशन और राजद सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव के ताजपोसी कार्य क्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे
शनिवार को सुबह 5 बजे पटना जिला के फतूहा थाना और खुशरूपुर थाना के बीच सीमा पर नूतन पेट्रोल पंम्प के पास हाईवा ट्रक खड़ी थी। उसमें जाकर सिधा टक्कर मार दिया जिसके कारण 62 बर्षीय कौशल किशोर यादव की मौत घटना स्थल पर ही हो गया है।जबकि कौशल किशोर यादव के पूत्र बंटी यादव ड्राईवर मांगन कुमार और राजद के नेता विमल मालाकार जो गंम्भीर रूप से घायल हो गया है
सभी घायलों को पटना के पीएमसीएच अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है।कौशल किशोर यादव की मौत की खबर से गांव में मातम छाया हुआ है।कौशल यादव के परिवार के लोग पटना पहुंचा हुआ है। कौशल यादव के निवास स्थान पर गांव के लोग पहुंचे हुए हैं। घटना की मिली जानकारी अनुसार बेलोरों चालक को निंद आने से यह घटना घटी है।