महागठबंधन में शामिल होना चाहती है असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी, प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने लिखा पत्र

 

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज संवाददाता

किशनगंज : बिहार चुनाव को देखते हुए एआईएमआईएम महागठबंधन में शामिल होना चाहती है. करीब एक महीने पहले भी मजलिस पार्टी की तरफ से फोन के जरिये महागठबंधन के सामने गठबंधन का प्रस्ताव रखा गया था लेकिन कोई जवाब नहीं आया. अब एक बार फिर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने इस संबंध में राजद को पत्र लिखा है ।अख्तरुल ईमान का कहना है कि सेकुलर वोट के बिखराव को रोकने के लिए वो महागठबंधन में शामिल होना चाहते है


ताकि आगामी विधान सभा चुनाव में सेकुलर सरकार बने, इससे पहले हमने फोन पर कुछ नेताओं को ये कहा था लेकिन एक नरेटिव बनाया जा रहा था कि विधिवत तरीके से नहीं आया है. इसलिए अब हमने महागठबंधन के सभी घटक दलों को पत्र भेजा है. पत्र पर राजद की तरफ से क्या रेस्पॉन्स आया है इस पर उन्होंने कहा कि कल तो उन्होंने पत्र ही दिया है ।उन्होंने कहा कि आप ऐसा चाहते है कि बारात अभी आई है और बच्चा भी हो जाए

उन्होंने कहा कि महागठबंधन के तमाम दलों को पत्र लिख दिया है, अब उनके ऊपर है कि वो क्या निर्णय लेते है। वही उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा करवाए जा रहे गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जिस तरह भाजपा वोट बढ़ा कर चुनाव जीती थी उसी तरह बिहार में वोट घटा कर जीत हासिल करना चाहती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post