बनभाग भुटहा मोड़ से पूर्णियां सिटी काली मंदिर तक बनेगा बायपास

पूर्णियां/सिटीहलचल न्यूज

शहर का ट्रैफिक ब्यवस्था कंट्रोल करने और शहर के सड़को का भार कम करने के उद्देश्य से शहर के पश्चिमी छोड़ बनभाग भुटहा मोड़ से पूर्णियां सिटी काली मंदिर तक बायपास का निर्माण कराया जाएगा।श्री अंशुल कुमार भा०प्र०से० जिला पदाधिकारी पूर्णिया के द्वारा जिला में आधारभूत संरचनाओं के त्वरित निर्माण हेतु उपयुक्त भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु लगातार स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं वरीय पदाधिकारियों को दिया गया है


इसी कड़ी में माननीय मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा किए गए महत्वपूर्ण घोषणा के क्रियान्वयन के क्रम में अपर समाहर्ता पूर्णिया की अध्यक्षता में छः सदस्यीय दल के द्वारा शनिवार को भूटहा मोड से पूर्णिया सिटी काली मंदिर के पास मुख्य सड़क तक निर्माण होने वाली बायपास सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण से पूर्व भूमि की प्रकृति की स्थलीय जांच की गई।बता दे कि मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा पूर्णिया जिले में अपने प्रगति यात्रा के दौरान भूटहा मोड से पूर्णिया सिटी काली मंदिर के पास मुख्य सड़क को जोड़ने वाली बायपास सड़क निर्माण की घोषणा की गई है


जांच दल द्वारा भूमि की प्रकृति संबंधी प्रतिवेदन के पश्चात अधिग्रहण के दिशा में अग्रेत्तर कार्रवाई शीघ्र की जाएगी। यह सड़क भुटहा मोड़ बांध होते हुए बाघमार होते हुए एमआईटी के पीछे बांध होते हुए सिटी काली मंदिर तक जाएगी। वही बायपास बन जाने से रुपौली, धमदाहा, बनमनखी की ओर से आने वालों को गुलाबबाग, कसबा जाने में आसानी होगी, ये लोग अब शहर के बीचों बीच से नहीं गुजरेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post