बिहार में गुंडाराज हो चुका है कायम, यहां कोई सुरक्षित नहीं- पप्पू यादव

पटना/सिटिहलचल न्यूज

राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात प्रसिद्ध व्यवसायी गोपाल खेमका की नृशंस हत्या के विरोध में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों ने शनिवार को जे.पी. गोलंबर, गांधी मैदान से एसपी वर्मा रोड तक आक्रोश मार्च निकाला। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने आगे से रोक दिया। इस दौरान समर्थकों ने डबल इंजन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस जघन्य हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग की।मार्च के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा, "गोपाल खेमका जी के हत्याकांड की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई से कराई जानी चाहिए। यह हत्याकांड कोई साधारण अपराधी द्वारा नहीं किया गया है


पटना प्रक्षेत्र पुलिस मुख्यालय के ठीक सामने इतने बड़े अपराध को अंजाम देना यह दर्शाता है कि इसके पीछे कोई रसूखदार व्यक्ति या समूह है। यह भी संदेहास्पद है कि गोपाल खेमका के बेटे की हत्या भी उसी अंदाज में हुई थी, जिससे साफ है कि हत्यारा और साजिशकर्ता एक ही है और उसे शासन-सत्ता का संरक्षण प्राप्त है।पप्पू यादव ने इस घटना को बिहार में बढ़ते अपराध और कानून-व्यवस्था की विफलता का प्रतीक बताया और सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की। इस मार्च में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया, जो गोपाल खेमका के परिवार के प्रति अपनी संवेदना और इस हत्याकांड के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करने के लिए एकजुट हुए।वहीं, पूरे मामले को लेकर देर शाम पप्पू यादव ने राजभवन पहुंचकर महामहिम राज्यपाल से भी मुलाकात की और राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था से अवगत कराया। साथ ही खेमका हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को दोहराया

मौके पर प्रेमचंद सिंह, सत्येंद्र पासवान,राजीव मिश्रा,अभिजीत सिंह,राजू दानवीर ,मनीष कुमार,रौशन शर्मा मौजूद थे .मुलाकात के बाद राजभवन के पास मीडिया से बातचीत के दौरान पप्पू यादव एनडीए सरकार पर सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि राज्य कोई भी सुरक्षित नहीं है। बिहार में गुंडाराज कायम हो चुका है। मैंने राज्यपाल से खेमका हत्याकांड, और सिवान नरसंहार को सी बी आई जाँच के लिए  राज्यपाल को ज्ञापन सौपा .पप्पू यादव ने कहा की खेमका परिवार को न्याय दिलाने की लड़ाई मैं लड़ूँगा. उन्होने 9 जुलाई को बिहार बंद करने की भी घोषणा की.

Post a Comment

Previous Post Next Post