पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज
शुक्रवार को विद्या विहार समूह के संस्थापक सचिव, स्व. श्री रमेश चंद्र मिश्रा जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन विद्या विहार ग्रुप की सभी संस्थाओं — विद्या विहार आवासीय विद्यालय, विद्या विहार इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VVIT), विद्या विहार करियर प्लस (VVCP) तथा ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स प्रा. लि. में श्रद्धा और भावनात्मक वातावरण के साथ किया गया।मुख्य कार्यक्रम विद्या विहार परिसर स्थित रवि बंश नारायण मिश्रा मेमोरियल ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ, जिसमें उनके व्यक्तित्व, जीवन दर्शन और सेवा भावना को स्मरण करते हुए सभी ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।स्व. श्री मिश्रा जी (23 नवम्बर 1951 – 04 जुलाई 2024) एक दूरदर्शी शिक्षाविद्, समाजसेवी और प्रेरणास्रोत थे। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन शिक्षा, सशक्तिकरण और सामाजिक विकास के लिए समर्पित कर दिया। वे विद्या विहार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स एवं ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स प्रा. लि. के संस्थापक तथा नेतारहाट विद्यालय (1964–70 बैच) के गौरवशाली पूर्व छात्र थे
कार्यक्रम के दौरान श्रद्धासुमन अर्पित किए:
माननीय ट्रस्टी श्री ब्रजेश चंद्र मिश्रा
श्रीमती कात्यायनी मिश्रा
श्री अशुतोष मिश्रा
श्री अजीत मिश्रा
इसके अतिरिक्त, डायरेक्टर, जॉइंट डायरेक्टर, प्राचार्य, उप-प्राचार्यगण, परीक्षा नियंत्रक, जनसंपर्क अधिकारी तथा सभी शिक्षकगण एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे और उन्होंने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।स्व. श्री मिश्रा जी के परम मित्र श्री अखिलेश्वर कुमार की उपस्थिति ने सभा को और अधिक आत्मीय बना दिया।विद्यालय के कक्षा कैप्टन, वाइस कैप्टन, स्कूल कैप्टन, हाउस कैप्टन तथा वाइस कैप्टन ने भी श्रद्धांजलि दी, जिससे छात्र समुदाय की ओर से भावपूर्ण सहभागिता दिखाई दी
सभा में वक्ताओं ने अपने शब्दों के माध्यम से स्व. मिश्रा जी की स्मृतियों को साझा किया। वक्ताओं में शामिल रहे:
श्री सी. के. झा श्री अखिलेश्वर कुमार डायरेक्टर जॉइंट डायरेक्टर उप-प्राचार्य श्री गोपाल झा सभी ने स्व. श्री रमेश चंद्र मिश्रा जी के त्याग, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और मानवीय मूल्यों को याद करते हुए भावविभोर श्रद्धांजलि दी।उनकी सोच, समर्पण और दृष्टिकोण हमेशा विद्या विहार परिवार के मार्गदर्शन का स्रोत बना रहेगा।"जो जीवन दूसरों को छू जाता है, वह अमर हो जाता है।"