मुहर्रम पर्व को लेकर डगरूआ पुलिस ने कसी कमर, किया फ्लेग मार्च

डगरूआ  /वाजिद आलम 

आगामी मुहर्रम  पर्व को लेकर डगरूआ के कन्हरिया बाजार में प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखाई दे रहे हैं। शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार को डगरूआ के कन्हरिया थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च निकला गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व बायसी एस डी पी ओ जितेन्द्र पाण्डेय व डगरूआ थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया।उनके साथ अपर थाना क्षेत्र दीपक कुमार गौतम सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे


फ्लैग मार्च कन्हरिया बाजार सहित संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरा। इस अवसर पर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि मुहर्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद कर दी गई है। और सामाजिक तत्व पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्हें आम नागरिकों से आपसी भाईचारा बनाए रखने और किसी प्रकार की अफवाहों से बचने की अपील की

फ्लैग मार्च के जरिए पुलिस ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और किसी प्रकार की शांति भांग करने की कोशिश को सख्त से निपटा जाएगा। एस डी पी ओ जितेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि मोहर्रम के दौरान जुलूस आदि शांतिपूर्ण ढंग से निकले जाएंगे और हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए पुलिस की विशेष टीमें तैनात रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post