अमौर में विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन, 32 कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई

 

अमौर/सिटी हलचल न्यूज 

अमौर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अफसर नदवी ने किया।नेतृत्व बीडीओ रनजीत कुमार सिंह एवं पंचायती राज पदाधिकारी सुमन लता ने की। अंचल एवं प्रखंड कार्यालय के प्रधान लिपिक सहित कुल 32 कर्मियों के स्थानांतरण हुआ है ।इस अवसर पर अमौर प्रखंड से प्रधान लिपिक दो, लिपिक दो, कार्यपाल सहायक 24,पंचायत सचिव एक, लेखापाल 2,  तकनीकी सहायक एक  सहित कुल 32 कर्मियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। समारोह में प्रखंड व अंचल के कई विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे 


वही अपने संबोधन में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मो अफसर नदवी ने कहा कि स्थानांतरण सरकारी सेवा का हिस्सा है, लेकिन कर्मियों की मेहनत, लगन और व्यवहार को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि स्थानांतरित कर्मियों ने प्रखंड की प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सराहनीय योगदान दिया है।बीडीओ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि कर्मियों का कार्यप्रणाली और समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने सभी स्थानांतरित कर्मियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। वही पंचायती राज पदाधिकारी सुमन लता ने कहा कि ये सभी कर्मी अपने कर्तव्य के प्रति हमेशा निष्ठा पूर्वक कार्य किया और समय पर कार्यालय पहुंच जाते हैं।जो भी कार्य विभाग द्वारा दिया गया तो उसे हमेशा पूरा किया ।सरकारी नौकरी के स्थानांतरण होते रहता है जहां भी रहे अपने ईमानदारी पूर्वक इसी तरह से करते हैं


इसकी उज्वल भविष्य की कामना करते हैं।इस अवसर पर प्रधान लिपिक सहित पंचायत सचिव ,कार्यपालक सहायक सहित अन्य ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “अमौर  में कार्यकाल मेरे लिए अत्यंत यादगार रहा। यहां के अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों का सहयोग हमेशा सकारात्मक और प्रेरणादायक रहा। मैंने सदैव ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने का प्रयास किया। यह स्थान मेरे दिल में हमेशा एक विशेष स्थान बनाए रखेगा।” उनके संबोधन के दौरान कई कर्मी भावुक हो उठे। समारोह के दौरान मंच से अन्य विदा हो रहे कर्मियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में विदाई स्वरूप स्मृति-चिह्न, पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र प्रदान किए गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post