किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज संवाददाता
टेढ़ागाछ : शनिवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज ने टेढागाछ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत चल रहे कार्यों का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और आम नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।डीएम ने झाला पंचायत, झुनकी मुसहरी, हाटगांव पंचायत सहित कई गांवों का भ्रमण कर बीएलओ और सुपरवाइजरों को कार्य में तेजी लाने तथा पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आम नागरिकों से अपील किया कि वे अपने आवश्यक दस्तावेज समय पर बीएलओ को सौंपें, ताकि अभियान निर्धारित समय में सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके
निरीक्षण के दौरान डीएम ने अलग-अलग बूथों पर जाकर मतदाताओं की समस्याएं सुनीं, उन्हें एसआईआर के बारे में जागरूक किया और उनका फीडबैक भी लिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि "एक भी योग्य मतदाता छूटना नहीं चाहिए।इसके बाद डीएम विशाल राज ने टेढागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में अभियान की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने आरटीपीएस काउंटर का भी निरीक्षण किया और जाति प्रमाण पत्र, आवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र जैसे कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए
डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन इस अभियान को लेकर पूरी तरह गंभीर है और क्षेत्र भ्रमण कर लगातार इसकी निगरानी कर रहे है। उन्होंने अधिकारियों को अधिक से अधिक फॉर्म समय पर अपलोड करने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे नागरिकों को उनके अधिकार और सुविधाएं समय पर मिल सकेंगी। निरीक्षण के दौरान बीडीओ अजय कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी विवेक भारती, राजस्व अधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।