लोन न चुका पाने से परेशान महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त की

दिघलबैंक/सिटी हलचल न्यूज 

किशनगंज: गंधर्वडांगा थाना क्षेत्र के तलवारबंधा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 40 वर्षीय महिला अंसरी बेगम ने कथित तौर पर तनाव में आकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्म/हत्या कर ली। घटना रविवार दोपहर बाद की बताई जा रही है। मृतका तलवारबंधा निवासी तजम्मुल हुसैन की पत्नी थीं


मिली जानकारी के अनुसार, महिला लंबे समय से निजी कंपनियों के लोन की किस्तों को लेकर मानसिक तनाव में थी। इसी तनाव में आकर उन्होंने जहर खा लिया। परिजनों ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उनकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही गंधर्वडांगा थाना की पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया


थानाध्यक्ष रवि शंकर कुमार ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। मृतका के 16 वर्षीय पुत्र मो. सलमान ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उसकी मां किस्तों की चिंता में अक्सर परेशान रहती थीं और इसी वजह से उन्होंने ये कदम उठाया।पुलिस का कहना है कि मौत के असली कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल, मामले की गहनता से जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post