Top News

भीषण गर्मी में बियर की तस्करी, 948 लीटर के साथ तस्कर गिरफ्तार


किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज संवाददाता 

उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को गलगलिया चेक पोस्ट पर एक पिकअप वाहन से ले जाया जा रहा 948 लीटर बीयर जप्त किया है।बीयर के साथ मुजफ्फरपुर मोतीपुर निवासी खुशवंत सिंहा को गिरफ्तार किया गया है।बरामद बीयर बंगाल से लाया जा रहा था


कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद के निर्देशन में की गई।बीयर बंगाल के सिलीगुड़ी से मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था।उत्पाद टीम गलगलिया चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चला रही थी।तभी उक्त वाहन वहां से गुजर रही थी।वाहन रूकवाकर तलाशी लेने पर शराब बरामद किया गया।शराब बरामद होते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post