Top News

कोढ़ा पुलिस ने बाल श्रम दिवस पर उन्मूलन हेतु ली शपथ

शपथ लेती कोढ़ा पुलिस।

कोढ़ा/शंभु कुमार 

कटिहार : विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर कोढ़ा थाना परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों ने बाल श्रम उन्मूलन के लिए सामूहिक रूप से शपथ ली।कार्यक्रम का नेतृत्व कोढ़ा थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि बाल श्रम समाज के लिए एक गंभीर चुनौती है, जिसे समाप्त करने के लिए समाज के हर वर्ग को मिलकर प्रयास करना होगा


पुलिस प्रशासन बाल श्रम के मामलों पर कड़ी नजर रखेगा और जहां भी ऐसे मामले सामने आएंगे, वहां तुरंत कार्रवाई की जाएगी।शपथ के दौरान अपर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार,एस आईं मनु कुमार ओझा व अन्य पुलिसकर्मियों ने यह संकल्प लिया कि वे बच्चों को शिक्षा का अधिकार दिलाने, बाल श्रमिकों को मुक्त कराने, उनके पुनर्वास और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे

इस मौके पर स्थानीय नागरिकों को भी जागरूक करने के लिए पंपलेट बांटे गए और बाल श्रम के विरुद्ध कानूनों की जानकारी दी गई।इस पहल से यह संदेश गया कि कोढ़ा पुलिस न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय है, बल्कि सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में भी अहम भूमिका निभा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post