रविवार को टीआई प्लानिंग अशोक कुमार ने किया स्टेशन का जांच
मुरलीगंज/ मिथिलेश कुमार
मधेपुरा : मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पर रैक प्वाइंट बनाने हेतु रविवार को समस्तीपुर मंडल के अधिकारियों द्वारा जांच किया गया। जांच करने आए टीआई प्लानिंग अशोक कुमार ने रैक प्वाइंट बनाने हेतु हर बिंदु पर जांच की। उनके साथ सेक्शनल टीई संजीव मणि चौधरी भी मौजूद रहे। इस दौरान समस्तीपुर रेल मंडल कार्यालय से आए टीआई प्लानिंग अशोक कुमार ने बताया कि डीआरएम के आदेश पर मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पर रैक प्वाइंट बनाने के लिए जांच की गई है। प्लेटफॉर्म संख्या 2 के उत्तर दिशा में जमीन को चिन्हित किया गया है। यहां पर्याप्त मात्रा में जमीन है
प्लेटफॉर्म संख्या दो के उत्तर दिशा में दो गुड्स लाइन और 25 मीटर का कॉमन वाल्फ़ बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सेक्शनल टीई, आईएडब्लू और पीडब्ल्यूआई को आगे जांच कर हमने डिविजनल को रिपोर्ट देने को कहा है। उसके बाद हमलोग इसका प्रपोजल डालेंगे। उन्होंने कहा कि अगले छह माह तक यहां रैक प्वाइंट का काम हो जाना चाहिए। इससे मक्का का खेती कर रहे किसानों को काफी फायदा होगा। ऐसा लग रहा है कि यहां किसान अधिक मात्रा में मक्का की खेती करते हैं। अब किसान मक्का का लादान मुरलीगंज से हीं करेंगे और रेलवे को भी इससे अच्छा फायदा होगा
गौरतलब हो कि पिछले दिनों रेल संघर्ष समिति के सदस्यों के द्वारा कई मांगो को लेकर धरना दिया गया था। उसके बाद मुरलीगंज आए डीआरएम को भी मांग पत्र सौंपा गया था। हालांकि उन मांगो में एक रैक प्वाइंट पर अभी काम चल रहा है। प्लेटफॉर्म ऊंचीकरण का मुद्दा ज्यादा गंभीर होने के बावजूद भी इस दिशा में कोई पहल होता नहीं दिख रहा है।