महिला की हत्या मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन,आरोपी गिरफ्तार

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज संवाददाता

किशनगंज : बहादुरगंज थाना क्षेत्र के टंगटंगी गांव में महिला की हुई हत्या का किशनगंज पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करने में सफलता हासिल किया है ।मालूम हो कि हत्या में शामिल मृतिका का प्रेमी कोचाधामन निवासी शाहबाज को पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है


गौरतलब हो कि रविवार को दरख्शा परवीन का शव उसके घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर मारियाधर नदी के समीप से बरामद किया गया था जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के द्वारा एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था

मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार शाहबाज मृतिका के भाई का साला है और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था जिसकी वजह से मृतिका के द्वारा लगातार शादी का दबाव आरोपी के ऊपर बनाया जा रहा था ।जिसकी वजह से आरोपी ने उसकी हत्या कर दी।पुलिस ने शाहबाज को जेल भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post