पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
जिले रुपौली थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि पंकज जायसवाल अपने खेत में काम करने के दौरान पूर्व से घात लगाकर बैठे हुए रमाशंकर गुप्ता, जान मारने की नियत से कनपट्टी पर देशी कट्टा सटा दिया। उसी समय साथ में काम कर रहे मजदूर द्वारा हल्ला करने पर आस-पास के लोगों द्वारा उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया
तत्पश्चात व्यक्ति को देशी कट्टा के साथ रूपौली थाना को सुपुर्द किया गया। रूपौली थाना द्वारा देशी कट्टा को जप्त करते हुए अभियुक्त रमाशंकर गुप्ता, पिता स्व० रामदेव गुप्ता, भेलवा, थाना भवानीपुर, जिला पूर्णियाँ को गिरफ्तार किया गया। अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतू छापामारी की जा रही है।