डगरुआ/वाजिद आलम
सिटिहलचल पूर्णियां। डगरुआ थाना क्षेत्र के करयात गाँव मे बेलगाम ट्रैक्टर ने सास-,बहु को कुचल दिया। इस घटना में दोनों महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि महिला के रिश्तेदार की मृत्यु हो गई थी। जिसकी सूचना पर बेटा मो.आलम अपनी माँ और भाभी को लेकर मैय्यत में जा रहा था। रास्ते मे ईट लदे ट्रैक्टर से साइड लेने के क्रम में ट्रैक्टर ने बाइक को ठोकर मार दी
जिससे बाइक पर सवार दोनों महिला सड़क पर गिर गई और ट्रैक्टर ने दोनों को कुचल दिया। वही बाइक चला रहा बेटा बाल बाल बच गया। मृतक की पहँचान इचालो पंचायत के करयात गाँव निवासी रेहाना खातून (50 वर्ष) एवं हुस्न आरा खातून (22 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना की वजह सड़क का छोटा होना भी बताया जा रहा हैं। घटना को लेकर ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर भी अपना गुस्सा निकाला।