Top News

सीमा सुरक्षा बल ने 9 बांग्लादेशी घुसपैठिए को किया गिरफ्तार

भारतीय सीमा से बांग्लादेश जाने के दौरान हुई गिरफ्तारी 

राजस्थान में एक साल से रह रहे थे गिरफ्तार बांग्लादेशी 

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज 

किशनगंज से सटे भारत बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए 9 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। गिरफ्तार सभी बांग्लादेशी नागरिक एक साल पूर्व अवैध तरीके से भारत में घुसे थे और राजस्थान में रहकर काम कर रहे थे लेकिन भारत पाकिस्तान के बीच छिड़ी जंग को देखते हुए सभी बांग्लादेशी नागरिक राजस्थान से वापस अपने वतन बांग्लादेश वापस जाने के फिराक में थे


इसी दौरान सभी भारत बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में पहुंचे थे जहां से तार बंदी को पार कर अपने मुल्क वापस जाना चाहते थे ।लेकिन सीमा पर सतर्क जवानों की नजर इनके ऊपर पड़ गई और  किशनगंज बीएसएफ हेडक्वार्टर के जवानों ने दबोच लिया। इनकी गिरफ्तारी बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के दासपारा गांव के सामान्य क्षेत्र से बांग्लादेश के ठाकुरगाव के समीप जिला दिनाजपुर और नरसिंडी के नजदीक से की गई है। आखिर एक साल पूर्व कैसे बांग्लादेश से भारत में ये 9 बांग्लादेशी घुसपैठ प्रवेश किया था

और राजस्थान में 1 साल तक काम करने के बाद भी इन्हें दबोच नहीं गया सूत्रों की मानो तो संभवत सभी बांग्लादेशी नागरिक किशनगंज के रास्ते ट्रेन पकड़ कर राजस्थान तक गए होंगे और वापस राजस्थान से ट्रेन में किशनगंज आए होंगे और किशनगंज से छोटी गाड़ियों में इस्लामपुर के रास्ते दास पाड़ा क्षेत्र तक पहुंचे होंगे।सीमा सुरक्षा बल द्वारा गिरफ्तार बांग्लादेशियों से आवश्यक पूछताछ फिलहाल की जा रही है ।पूछताछ के बाद कई खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post