धमदाहा/सिटीहलचल न्यूज़
गुरुवार की शाम से रुक रुक कर हो रही बारिश से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। हालांकि तेज हवा के साथ आई बारिश के कारण लगभग 16 घंटे से अधिक समय तक धमदाहा एवं आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बुद्धि तरीके से बाधित रही है। आंधी के कारण क्षेत्र में कई जगह पर भी गिर गया है हालांकि इस बारिश के दौरान कहीं भी बज्रपात होने की कोई समाचार प्राप्त नहीं हुआ है। इस बारिश से सबसे अधिक नुकसान गेहूं फसल का हुआ है। कट कर खलियान पर रखे हुए मक्का फसल पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है
हालांकि इस बारिश से खेत में लगे हुए मक्का के फसल को को जहां फायदा होने की संभावना है वहीं किसानों का एक पटवन भी बच गया है। लेकिन बारिश ने गेहूं फसल के किसानों की चिंता की लकीर बढ़ा दी है। बुधवार की देर रात हवा एवं छोटे-छोटे ओले के कणों के साथ हुई बारिश से जहां बड़ी संख्या आम के टिकोला टूट कर गिर गया है। वहीं दूसरे फलों का भी मंजर बुरी तरह से टुट कर बिखर गया है। क्षेत्र में गेहूं का फसल का खासा नुकसान होने का अनुमान बताया जा रहा है।