चचरी पुल के सहारे आवागमन को मजबूर ग्रामीण,पुल निर्माण की मांग

 

सातगाछी गांव के निकट कनकई नदी में आरसीसी पुल की मांग अब भी अधूरी

टेढ़ागाछ सिटी हलचल न्यूज़ संवाददात 

किशनगंज: टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के कालपीर पंचायत अंतर्गत सातगाछी गांव के लोगों की वर्षों पुरानी मांग अब तक अधूरी बनी हुई है। गांव के समीप बहने वाली कनकई नदी पर आरसीसी पुल निर्माण की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है।पुल नहीं रहने के कारण ग्रामीण चचरी पुल के सहारे आवागमन को मजबूर है।ग्रामीण जान जोखिम में डाल कर यात्रा करते हैं।इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार सांसद से लेकर जिला पदाधिकारी तक से पुल निर्माण की गुहार लगाई है, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हो पाई है


ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में कनकई नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाता है, जिससे आवाजाही पूरी तरह बाधित हो जाती है। स्कूली बच्चों, मरीजों और आमजन को नदी पार करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।पुल के अभाव में कई बार जान जोखिम में डालकर लोगों को नाव से नदीं पार करना पड़ता है। जबकि कई बार नाव हादसा हो चुका है फिर भी जनप्रतिनिधि एवं जिला पदाधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे अब आवागमन करने वाले आधा दर्जन प्रखंड एवं दर्जनों गांव के लोगों को बरसात के दिनों में जान को हथेली पर रखकर नाव की सवारी करनी पड़ती है


स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार दास ने बताया कि "हमलोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मुलाकात कर पुल निर्माण की मांग की, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला।"वहीं, वार्ड सदस्य विकास कुमार दास, श्याम प्रसाद दास, शिवकुमार मंडल, दीपक कुमार मंडल,विवेक कुमार मंडल, रामनारायण मंडल, अरुण कुमार मंडल,रमेश कुमार मंडल, दिनेश कुमार मंडल आदि ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पुल निर्माण की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post