मीरगंज :युवा जदयू के पूणियां जिला कमिटि का विस्तार प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल के नेतृत्व एवं युवा जिला अध्यक्ष राजू कुमार मंडल की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें गौरव यादव को प्रवक्ता, संजीत ऋषि को मीरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष, आशीष ठाकुर एवं मोनू कुमार मंडल को जिला महासचिव नियुक्त किया गया है। इस मौके पर सर्वप्रथम पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद देशवासियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि हेतु 5 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से शहीदों को शांति सद्गति एवं परिजनों को दुख की इस महाविपदा में धैर्य धारण करने का प्रार्थना किया
इस मौके पर पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा आए दिन देश की अखंडता को तोड़ने की साजिश आतंकियों के द्वारा किया जा रहा है जिसका जवाब भारत सरकार को देना चाहिए साथ ही घुसपैठियों व आतंकियों के आवागमन पर लक्ष्मण रेखा खींचना आवश्यक है। वहीं जदयू के प्रदेश सचिव सुनिल सिंह एवं स्थानीय लोग महेश महलदार, राजा यादव, रंजीत ऋषि, अमृत कुमार इत्यादि लोगों ने नवमनोतित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि युवाओं के आने से पार्टी और भी मजबूत होगा ।