अनियंत्रित होकर ट्रक पुल से सटे पेड़ जा टकराई, 1की मौत व 2 गंभीर रूप से हुए घायल

 

धमदाहा सिटीहलचल न्यूज़ 

बी.कोठी-धमदाहा मुख्य सड़क पर  चन्द्रही पुल के पश्चिम छोड़ पर शुक्रवार की रात्रि एक ट्रक अनियंत्रित होकर टकरा गया।  इस घटना में 25 वर्षीय लालचंद कुमार की मौत हो गई। वहीं, चालक मिथुन कुमार एवं पिन्टू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज पुर्णियां में चल रहा है। सूचना मिलते ही बीकोठी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पुर्णिया भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार ओरलाहा पंचायत के वार्ड नं .15 , जयनगरा पैट्रोल पम्प टोला निवासी मिथुन कुमार , पिता विनोद कुमार साह वर्षों से छपरा में ट्रक का ड्राइवरी कर रहा था। शुक्रवार को ट्रक लेकर मिथुन कुमार अपने गांव जयनगरा पैट्रोल पम्प आ गया


शुक्रवार की रात्रि करीब 11 बजे अपने गांव के दोस्त  लालचंद कुमार, पिता मूसो पासवान और पिन्टू कुमार , पिता अखिलेश मंडल के साथ रुपौली जाने के लिए ट्रक लेकर निकला था। चन्द्रही पुल से सटे पश्चिम दिशा में स्थित तीव्र मोड़ के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पीपल पेड़ में जाकर टकरा गई, जिससे घटना स्थल पर ही लालचंद कुमार की मौत हो गई। चालक मिथुन कुमार एवं पिन्टू कुमार बुरी तरह घायल हो गया । ठाढ़ी एवं चन्द्रही गांव के लोगों ने जबरदस्त आवाज सुनकर दौड़ते हुए घटना स्थल पर पहुंचे और बीकोठी थाना पुलिस को मोबाइल फोन से घटना होने की सूचना  दी। सूचना मिलते ही बीकोठी थाना पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुर्णिया भेज दिया एवं दोनों घायलों को बेहतर इलाज हेतु पुर्णियां भेज दिया। इधर,मृतक की विधवा मां  सुखिया देवी का रो- रो कर बुरा हाल है । पड़ोसी संभालने में लगे थे। मृतक भाई में सबसे छोटा था। मां का भरण-पोषण किया करते थे

घटना के संबंध में बीकोठी थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। साथ ही दोनों जख्मी को इलाज में भेजा गया है। ट्रक पुलिस कब्जे में है ।इस सड़क निर्माण के दौरान यहां पर संबंधित विभाग के द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण यहां तीव्र मोड़ बन गया है ,जिस कारण अबतक यहां एक दर्जन से अधिक सड़क दुर्घटना घट चुकी है। कई बार स्थानीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन एवं संबंधित विभाग से इस संबंध में शिकायत भी किया है, परंतु न तो इसपर विभाग संज्ञान लिया और न ही अनुमंडल प्रशासन का इस ओर ध्यान है।

Post a Comment

Previous Post Next Post