धमदाहा सिटीहलचल न्यूज़
शनिवार को दोपहर में करीब 2 बजे नपं क्षेत्र के वार्ड में 13 में करीब 5,64,000 रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास मुख्य पार्षद रानी देवी के द्वारा की गई। मौके पर श्रीमती देवी ने कहा कि आज नपं क्षेत्र के वार्ड नं.13 में पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया है। सड़क की लंबाई करीब 280 फीट है
बरसात के समय में यहां पानी का जमाव हो जाता था। इसलिए बरसात से पूर्व सड़क बनाने का प्रस्ताव लिया गया था। नपं क्षेत्र के हर वार्ड में सड़क, पुल, नाला इत्यादि का कार्य हो रहा है। इस मौके पर पार्षद मो0 समसुद्दीन, पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति सदस्य विनय सिंह, कुमोद रजक, नंदन कुमार, पार्षद प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, सुशील मंडल, मनीष मंडल सहित दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद थे।