मुरलीगंज /मिथिलेश कुमार
मधेपुरा : थाना क्षेत्र के रहिका टोला एनएच 107 के बगल में पावर हाउस समीप एक मोटरसाइकिल पार्ट्स के दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जल कर राख हो गया। बताया गया कि गुरुवार के देर रात्रि शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। आग की लपेटें इतनी तेज थी कि कुछ हीं देर में दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि आग लगने के तुरंत बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई थी। छोटा दमकल आने के कारण आग बुझने तक सारा सामान जल गया। वहीं ग्रामीणों और दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाने के बाद आस पास के कई दुकान जलने से बच गए। पीड़ित दुकानदार प्रिंस कुमार ने बताया कि दुकान के आगे ट्रांसफार्मर लगा हुआ है
वहां पर शॉर्ट सर्किट से आग लगी, उसी आग की चिंगारी से मेरे दुकान में भी आग लग गई। उन्होंने बताया कि करीब दस लाख की क्षति हुई है। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान के भीतर रखा दस कार्टून मोबिल, एक सौ पीस हेलमेट, बाइक पार्ट्स, डिक्की, टायर समेत इन्वर्टर एवं दुकान में रखा करीब 35 हजार नगद जलकर राख हो गया। वहीं उन्होंने सीओ किसलय कुमार से घटना की जांच कर उचित मुआवजा की मांग की है। स्थानीय सुशील कुमार यादव ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने का कोशिश किया गया। आस पास के दुकान और घर में आग लगने से तो रोक लिया गया लेकिन इसके दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। हर दिन ट्रांसफार्मर में शॉर्ट लगता है
पावर हाउस के स्टाफ सब के मनमानी के कारण ऐसा होता है। शिकायत के बावजूद भी ये लोग ध्यान नहीं देते हैं। जेई को मीटर बेचने से हीं फुर्सत नहीं है। आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पोल पर चढ़ने वाला स्टाफ शराब पी कर सुबह से हीं नशा में रहता है। बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण मुरलीगंज में करीब चार दुकान में आग लग चुका है। लेकिन विभाग की नींद नहीं खुल रही है।वहीं मामले में राजस्व कर्मचारी मुन्ना गोप ने कहा कि आग लगने की घटना का स्थल जांच किया गया है। रिपोर्ट भेजा जा रहा है। पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।