पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पुण्यतिथि पर एयरपोर्ट का नाम डॉo लक्ष्मी नारायण सुधांशु रखने की उठी माँग

पूर्णियां/रौशन राही

पूर्णिया जिला के धमदाहा विधानसभा अंतर्गत रूपसपुर चंदवा के महान साहित्यकार सह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉo लक्ष्मी नारायण सुधांशु बाबू  के पुण्यतिथि पर मीरगंज चौराहा स्थित उनके तेल चित्र प्रतिमा पर मुख्य अतिथि के तौर पर शिवहर के पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह एवं पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सहित दर्जनों समाजसेवी व साहित्यकारों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शो को याद किया । पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित  कार्यक्रम का मंच संचालन सुधांशु बाबू के पौत्र जय वर्धन सिंह कर रहे थे । क्रमानुसार वक्ताओं में कलानंद चौधरी, अशोक चौधरी, जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ बंटी यादव, साहित्यकार कैलाश बिहारी चौधरी, गोपाल चौधरी, विनय सिंह, सुनील सिंह, मुनचुन साह, पूर्व मुखिया मंतलाल मंडल ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष को पुष्पांजलि के पश्चात कहा कि नई पीढ़ी को उनके आदर्शो और साहित्य के साथ मर्यादित राजनीति को अपने जीवन में उतारने की जरूरत है


सुधांशु बाबू पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके प्रयास से चंदवा में उच्च विद्यालय का निर्माण हुआ जो इस क्षेत्र को शिक्षित करने का काम किया । पूर्णिया जिला में पूर्णिया कॉलेज की स्थापना एवं साहित्य प्रेमियों व कला प्रेमियों के लिए कलाभवन का निर्माण कर जिले का गौरव बढ़ाया । उनके प्रयास से अनगिनत जन कल्याण कार्य किए गए । डॉ o लक्ष्मी नारायण सुधांशु के प्रयास से भोला पासवान शास्त्री मुख्य मंत्री बने । सभी वक्ताओं ने एक ही स्वर में कहा कि पूर्णिया एयर पोर्ट का नाम डॉ o लक्ष्मी नारायण सुधांशु के नाम से रखा जाए । वहीं बुद्धिजीवी रौशन राही ने कहा आए दिन मीरगंज में अस्पताल नहीं होने से सरक दुर्घटना में काफी मौत होती है

यदि मीरगंज में डॉ o लक्ष्मी नारायण सुधांशु बाबू के नाम से अस्पताल राज्य सरकार द्वारा खोली जाएगी तो मीरगंज के आसपास के इलाके के लोगों को स्वास्थ्य संबंधित काफी सुविधा भी मिलेगी एवं नई पीढ़ी सुधांशु बाबू के आदर्शो पर चलने का संकल्प भी लेंगे । इन तमाम बातों  पर मुख्य अतिथि के तौर पर आए पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह एवं पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि राज्य सरकार व केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर हर संभव प्रयास किया जाएगा । इस मौके पर कुमार वीरव्रत, मृत्युंजय सिंह, हर्षवर्धन सिंह, गोपाल भगत, गंगा साह,निखिल रंजन देव, साहब आलम सहित सैकड़ों के संख्या में लोग मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post