Top News

23 अप्रैल को वक़्फ़ संशोधन काला कानून को लेकर राजद के नेताओं ने चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया

 डगरूआ/वाजिद आलम 

जिसमें भवानीपुर, ईचालो पंचायत के दरहा गांव, कलाम चौक पर कार्यक्रम रखा गया जिसमें अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ पूर्णियां के जिला महासचिव मेराज आलम के अध्यक्षता करते हुए, इस काला कानून के सभी बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए समझाए इस चौपाल कार्यक्रम का नेतृत्व राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष नवाज़ आलम उर्फ अनवर अली के द्वारा हुआ।इसमें शामिल सभी लोगों ने हाथ उठाकर कहा कि हम लोगों उन दलों के साथ साथ है जो आज हमारे साथ खड़े हैं


वहीं कलाम चौक मस्जिद के ईमाम मौलाना अनीसुर रहमान क़ासमी ने बताया कि वक़्फ़ हमारी है इसलिए इसमें पूरा हक़ हमारा ही होना चाहिए,चौपाल में शामिल मौलाना मज़हरुल इस्लाम क़ासमी ने कहा कि सरकार का नियत है कि एक तबके को टारगेट कर बाक़ी लोगों से वोट हासिल करना।अनवर अली का कहना है कि ये लड़ाई गांव से लेकर संसद तक लड़ने के लिए हम लोग तैयार हैं बाक़ी सभी लोग सहयोग करें।पवन कुमार यादव जी प्रोग्राम को संबोधन करते हुए कहा कि ये मुसलमानों पर हमला नहीं है बल्कि संविधान को खत्म करने का एक प्रयास है जो धीरे धीरे सभी समाज को गुमराह कर रहा है आज मुसलमान तो दूसरे दिन सिख समाज इसी तरह, महादलित समाज को दबाने का प्रयास हो रहा है


इस कार्यक्रम में शामिल हुए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह संजू जी ने कहा देश की बर्बादी का शुरुआत कर चुका है, अपने मित्रों के लिए सभी धर्मो को परेशान कर रहा है, लोकतंत्र को दबाने का प्रयास कर रहा है।राजद नेता सह मुख्या संघ अध्यक्ष कौशल किशोर यादव जी ने कहा कि ये लड़ाई सिर्फ मुसलमानों की लड़ाई नहीं है समाज के सभी अमन पसंद लोगों की लड़ाई है हर किसी को इसमें हिस्सा लेने की आवश्यकता है।इस चौपाल में शामिल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ राजद के जिला उपाध्यक्ष मुश्फिकुर रहमान का कहना है कि ये लड़ाई अकेले की नहीं सभी लोगों की लड़ाई है, किसान आंदोलन से ज़्यादा मजबूती के साथ ये लड़ाई लड़ी जाएगी मौजूदा सरकार सुप्रीम कोर्ट को भी नहीं मानते हैं, हम लोगों को ये लड़ाई खुद से लड़ने की जरूरत है।जिला परिषद अध्यक्ष गुलाम सरवर साहब, हाफिज वारिस साहब, मो शमशाद, सनव्वर,मो. जावेद अख्तर, राजद नेता साकिब  ईचालो, मुशाहिद, मो. अतिकूर रहमान, मो. रोहित,जुलकर नैन आदि लोग शामिल हुए।।

Post a Comment

Previous Post Next Post