पाकिस्तान के खिलाफ उठी सर्जिकल स्ट्राइक की मांग निकाला कैंडिल मार्च, दी श्रद्धांजलि l


गया से (आशीष कुमार)
गया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 देसी पर्यटकों की निर्मम हत्या से आक्रोशित लोगों ने बुधवार रात चांदचौरा में कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सभी ने घटना को कायराना हरकत बताते हुए कहा कि भारत सरकार को अब चुप नहीं बैठना चाहिए। कैंडल मार्च में शामिल रवि कुमार, रंजीत कुमार, सोनू, विनय कुमार सिंह, दीपक मालाकार, नारायण शास्त्री, तन्मय मिश्रा और गोपीनाथ प्रसाद सहित सैकड़ों लोग मौन श्रद्धांजलि देने पहुंचे। सभी ने एक स्वर में कहा—अब वक्त आ गया है कि भारत सर्जिकल स्ट्राइक जैसे ठोस कदम उठाए। पाकिस्तान की सरजमीं से पल रहे आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा। बदला लेना होगा।लोगों ने हाथों में जलती मोमबत्तियां लेकर पर्यटकों के चित्रों के सामने दीप अर्पित किए और एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। कुछ युवाओं ने भावुक होते हुए कहा कि पहलगाम में जो हुआ, वह हर हिंदुस्तानी के दिल को चीरने वाला है। अब देश को और इंतजार नहीं करना चाहिए। लोगों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post