डगरूआ/वाजिद आलम
डगरुआ प्रखंड मुख्यालय के मशेवीहाट मैदान में गरीब राहत कल्याण कोष द्वारा डे-नाइट शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कोष के संचालक एवं पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी तहसीन आलम ने किया।24 टीमों के बीच हुए टूर्नामेंट के फाइनल में बेलगच्छी को हराकर झौव्वारी टीम विजेता बनी। अम्पायर की भूमिका अफसर, सरफराज, ईरफान और दानिश ने निभाई
विजेता टीम को ट्रॉफी और स्कूटी, उपविजेता को लैपटॉप दिया गया। तहसीन आलम ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को ऊर्जा और सकारात्मक दिशा देने का माध्यम हैं।मुख्य अतिथि के रूप में सीओ योगेंद्र दास, प्रो. कैसर आलम, मोइज आलम, मुजफ्फरपुर उर्फ पप्पू, और शाहनवाज़ आलम मौजूद रहे। अन्य गणमान्य लोगों में जहांगीर आलम, मुश्फिकुर रहमान, तारिक अनवर, मास्टर नयाज़, नाज़िम, रिजवान, मेराज और शोएब आलम शामिल थे।