अवैध प्रेम संबंध में ससुर बना बाधक,प्रेमी के साथ मिलकर बहु ने की हत्या,दो गिरफ्तार

किशनगंज/ सिटी हलचल न्यूज संवाददाता

किशनगंज : पौआखाली थाना क्षेत्र में हुई सत्यवान मुर्मू की हत्या का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर हत्या का उद्भेदन करते हुए घटना ने शामिल एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपी चांद उर्फ छोटू रूईधासा खानकाह व बसंती हेंब्रम पौआखाली की रहने वाली है। पुलिस ने दो मोबाइल, एक दबिया व खून लगा लूंगी बरामद किया है।एसपी सागर कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि 26 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली थी की पौआखाली थाना क्षेत्र में सत्यवान मुर्मू की हत्या कर दी गई है।घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। टीम घटना के उद्भेदन की दिशा में कार्य करने लगी।इस दौरान टीम को कुछ सुराग हाथ लगे


गठित टीम द्वारा लगातार आसूचना संकलन, तकनीकी साक्ष्य संकलन, बायोलॉजिकल साक्ष्य संकलन एवं अनुसंधान के क्रम में घटना का खुलासा हुआ।एसपी ने बताया कि मृतक सत्यवान मुर्मू बहु के अवैध संबंध से आक्रोशित थे।इसी बीच मृतक ने अपनी बहु बंसती हेम्ब्रम को कई बार मना भी किया था।मृतक ने अपनी बहु से यह भी कहा था की नहीं मानने पर अपना सारा जमीन अपने बेटी के नाम कर देंगे।इसी को लेकर मृतक का बहु से घटना के दो दिन पूर्व लड़ाई-झगड़ा भी हुआ था। इसी क्रम में मृतक की बहु ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने की योजना बनाई थी


पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी व्यक्ति एक स्टील और टीन की दुकान चलाता था।हत्या से पहले आरोपी छोटू के द्वारा मृतक को अपने दुकान पर बुलाकर पहले शराब पिलाई गई।फिर मकई के खेत ले जाकर धारदार दबिया से हमला कर घटना को अंजाम दिया गया।कांड में पर्याप्त अभियोजन साक्ष्य संकलित करते हुए शीघ्र आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश अनुसंधानकर्ता को दिया गया है। टीम में ठाकुरगंज एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक, ठाकुरगंज संदीप कुमार, पौआखाली थानाध्यक्ष अशुतोष मिश्रा, पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार, सुखानी थानाध्यक्ष धर्मपाल कुमार, , थानाध्यक्ष  अवर निरीक्षक अंगद कुमार, तकनीकी सेल के इरफान हुसैन, रवि रंजन शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post