गैस लीक होने से लगी आग मददगार सहित 5 जले,3 की मौत 2 गंभीर

पूर्णियां/बिहार मोहित पंडित

बिहार के पूर्णियां जिले के अमौर थाना क्षेत्र के धुरपैली पंचायत में गैस सिलेंडर लीक करने से 5 आदमी झुलस गए, जिसमें 3 लोगो की मौत मौके पर ही हो गई,वही 2 लोग गंभीर रूप से घायल है, जिनकी हालात भी चिंताजनक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मो.रेईश आलम की पत्नी फेकिया खातून चाय बनाने के लिए गैस सिलेंडर का नोजल खोला जिससे गैस लीक होने लगा। जो बंद नहीं हुआ। जिसके बाद दौड़कर पड़ोस के एक युवक को बुलाकर मदद के लिए लाया जिसने गैस लिंक को बंद कर दिया


लेकिन तबतक पूरे घर मे गैस फैल चुका था। वही पड़ोसी द्वारा गैस को ठीक करते महिला औऱ उसका 2 बच्चा देख रहा था। गैस लीक बंद होने के बाद चेक करने के लिए जैसे ही मचिश जलाया, पहले से घर मे फैले गैस के चपेट में कुल 5 आदमी आ गए। सभी के बदन में आग लगने के बाद सभी घर से बाहर निकले, सभी को जलता देख ग्रामीणों ने सभी के आग पर काबू पाया। जिसके बाद सभी को अमौर रेफरल अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने  3 लोगो को मृत घोषित कर दिया

वही 2 को बेहतर ईलाज हेतु पूर्णियां मेडीकल कॉलेज भेजा गया, जहाँ स्थिती गंभीर देख हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मृतकों में महिला फेकिया खातून, मदद करने वाला शराफत अली और एक बच्चा इफ्तिखार आलम शामिल हैं। वही 2 बच्चो का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा हैं, जहाँ दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वही घटना सूचना पर क्षेत्र के AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान मौके पर पहुँच अमौर सीओ को बुलाकर क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की माँग की। वही अपने निजी कोष से इलाज हेतु आर्थिक मदद की।

Post a Comment

Previous Post Next Post