पूर्णियां/सिटिहलचल न्यूज
जहां पूरा देश पहलगाम आतंकवादी हमले के ग़म में डूबा है, वहीं पूर्णिया में छोटे- छोटे बच्च भी इस घटना को लेकर शोकाकूल है। शहर के डॉलर हाउस चौक के समीप दी आई स्कूल बाय एडूमेटा स्कूल में सोमवार को श्रद्धाजंली सभा का आयोजन किया गया।जिसमें स्कूल के छोटे बच्चों से लेकर उनके अविभावक भी शामिल हुए। सभी ने हाथ में कैंडल लेकर दो मिनट का मौन धारण कर घटना में मरे हुए लोगों को श्रद्धाजंली दी। वक्ताओं ने कहा कि यह काफी दुखद घटना है
कि निर्दोश लोगों को आतंकवादियो ने गोली मारकर निर्मता पूर्वक हत्या कर दी। इसका असर छोटे बच्चों पर भी पड़ा है। जब बच्चे टीबी पर न्यूज देखते है तो घटना को लेकर काफी भावुक हो जाते है। ऐसे आतंकवादियो को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। सरकार ने जो पाकिस्तान के उपर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है
वह काफी स्वागतयोग्य है। इस घटना को लेकर पूरा देश में मातम और आक्रोश है। कार्यक्रम में पूनम द्विवेदी, प्रिंसिपल स्वाति दुबे, सन्नी कुमार सिन्हा, अभिषेक कुमार सोमू, सानिया आजमी, सु्मेला परवीन मौजूद थे। बच्चों ने इस दुख की घड़ी में अपने देश के प्रति समर्पण दिखाया कहते हैं बच्चों के अन्दर भी आतंकवाद के ख़िलाफ़ दिल में रोष है।