पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भाजपा ने निकाला कैंडल मार्च

 

पूर्णियां/सिटिहलचल न्यूज

पूर्णिया में भाजपा ज़िलाध्यक्ष मनोज सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने इस घटना की निंदा की। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि निर्दोष को जिस प्रकार हिंदू धर्म पुछ कर मारा गया वो निंदनीय है और इस घटना में जो लोग मारे गए हैं उनके शोक सभा कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की


साथ ही घटना की निंदा की। कहा कि यह घटना मानवता पर ही नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र कि आत्मा पर आघात है।भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला स्कूल से कैडिल मार्च निकाला गया। यह खिरू चौक से भट्टा बजार होते हुए आर एन साहा चौराहा पहुंची। यहां एक शोक सभा के रूप में परिवर्तित हो गया। जहां मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि निर्दोष पर्यटकों की हत्या किया जाना बेहद निंदनीय है

यह केवल मानवता पर ही नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र कि आत्मा पर आघात है। इस दौरान विधायक कृष्ण कुमार, विधायक विजय खैमका, अरुण कुमार पुलक , संजीव सिंह,अजीत भगत , डॉक्टर संजीव कुमार और प्रफुल्ल रंजन वर्मा, संजय पोद्दार सहित बड़ी संख्या में महिलाएँ भी शामिल हुईं एवं अन्य सभी कार्यकर्ता आदि शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post