Top News

पूर्णियां का सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी निकला धनकुबेर,मिली अकूत संपत्ति

 

पूर्णियां/सिटिहलचल न्यूज

पूर्णियां का सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी निकला धनकुबेर, निगरानी निकाल रही संपत्ति निगरानी विभाग की टीम ने जिले के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मुकुल कुमार झा के कार्यालय छापेमारी की है। यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति को लेकर चल रही है। पूर्णियां के अलावे पटना गोला रोड और भागलपुर स्थिती उनके आवास पर भी यह छापेमारी हो रही है।निगरानी के डीएसपी शशि शेखर ने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देश पर यह छापेमारी हो रही हैं


उन्होंने बताया कि सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मुकुल कुमार झा हाजीपुर जिले में अंचलाधिकारी के पद पर कार्यरत थे, तभी ही निगरानी में उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद हाईकोर्ट के निर्देश पर 3 जिलों में उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही हैं। उनके ऊपर 56 लाख से अधिक की संपत्ति का मामला दर्ज है

वही जब पटना गोला रोड स्थित घर पर छापेमारी की तो 35 लाख रुपये के सोने के गहने मिले। इसके साथ ही पटना, भागलपुर और सिलीगुड़ी के जमीनों के कागजात भी मिले हैं। कई फ्लैट्स के कागजात भी बरामद हुए हैं। इसके साथ ही 15 बैंकों के खाते भी मिले हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post