अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव बने प्रमोद प्रभाकर

निर्वाचित होने पर भाकपा नेताओं ने दी बधाई।

मुरलीगंज  /मिथिलेश कुमार 

मधेपुरा : भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर को अखिल भारतीय किसान सभा का राष्ट्रीय सचिव निर्वाचित किया गया है। तमिलनाडु के नागपट्टनम में 15 से 17 अप्रैल तक आयोजित हुए अखिल भारतीय किसान सभा के 30वें राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रमोद प्रभाकर राष्ट्रीय सचिव निर्वाचित किया गया है। उनके निर्वाचन पर भाकपा के जिला मंत्री विद्याधर मुखिया, किसान सभा के जिला अध्यक्ष रमण कुमार ,भाकपा के मुरलीगंज अंचल मंत्री रमेश कुमार शर्मा, वरीय नेता अनिल भारती, उमाशंकर मुन्ना, रौशन यादव आदि नेताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए


ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। नेताओं ने कहा कि श्री प्रभाकर का किसान सभा का राष्ट्रीय सचिव निर्वाचित होना मधेपुरा के लिए सम्मान का विषय है। भाकपा नेताओं ने बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद है कि देश के किसान आंदोलन में साथी प्रमोद प्रभाकर महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे। कहा कि श्री प्रभाकर मुरलीगंज प्रखंड के एक छोटे से गांव मुसहरनियांरही से निकलकर छात्र आन्दोलन, नौजवान आंदोलन, किसान आंदोलन एवं कम्युनिस्ट आंदोलन में एक कृतिमान स्थापित किया है

वे ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के कॉलेज सचिव से लेकर राज्य सचिव, ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राज्य सचिव एवं राष्ट्रीय सचिव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव, राज्य कार्यकारी सदस्य, राज्य सचिव मंडल सदस्य से लेकर वर्तमान में राष्ट्रीय परिषद सदस्य और फिर देश के प्रथम किसान संगठन, स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला, महान स्वतंत्रता सैनानी, देश में किसान आंदोलन के प्रणेता स्वामी सहजानंद सरस्वती के नेतृत्व में 1936 में निर्मित अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव के रूप में निर्वाचित हुए l

Post a Comment

Previous Post Next Post