Top News

बिजली की चिंगारी से उठी आग में 4 मासूम जिंदा जले, 40 घर स्वाहा

 मुजफ्फरपुर,बिहार/ मोहित पंडित

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ आग लगने की वजह से चार बच्चे जल कर मर गए हैं , यह  एक दर्दनाक हादसा सामने आए है, जहा एक साथ चार बच्चो के जलकर दर्दनाक मौत की बात सामने आ रही है। घटना के बाद पूरे इलाकेँ में मातम पसरा हुआ है। घटना मुजफ्फरपुर के बरियारपुर थाना क्षेत्र की है, जहा भीषण अगलगी में जहा एक तरफ कई घर जलकर राख हो गए वही इस घटना में दर्दनाक हादसा हो गया जिसमे एक साथ चार बच्चे जिंदा जल गए। इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कई दमकल की गाड़ियां और जिले के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर हालातो का जायेजा ले रहे है और घटना की जांच पड़ताल में जुटे है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बरियापुर थाना क्षेत्र के रामपुरमणि में राजन पासवान के घर मे बिजली के शॉट शर्किट से आग लग गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक़्त उसकी पत्नी घर मे गैस पर खाना बना रही थी


आग लगने के बाद वह बाहर हल्ला करते हुए लोगो को बुलाने लगी। इसी दौरान आग गैस सिलेंडर तक पहुँच गया और गैस सिलेंडर विस्फोट हो गया। गैस सिलेंडर फटने से आग आसपास के 7 8 घरों तक बड़ी तेजी से फैल गई। वही एक के बाद करीब 4 गैस सिलेंडर आग की तपिश में विस्फोट हो गए। फिर देखते ही देखते करीब 40 घरों को अपने चपेट में ले लिया।बताया जाता है कि आग की भयावता इतनी थी कि लोग अपना अपना जान बचाने के लिए किसी तरफ भागे। वहीं घरों के बच्चे भाग नहीं सके। घटना की सूचना ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड की टीम को दी और खुद से आग पर काबू करने का प्रयास करने लगे। जब आग कम हुई तो घरवालों ने अपने बच्चों की तलाश शुरू की। वहीं राजन पासवान के घर के तीन बच्चें एक जगह पर ही जले हुए पाए गए

मृतिको में विपुल कुमार, सृष्टि कुमारी और ब्यूटी कुमारी शामिल है। वही उसके भाई छोटू पासवान की बेटी अंशिका कुमारी भी जली हुई अवस्था मे मृत पायी गई। वही एक अन्य बच्चा घटनास्थल से लापता बताया जा रहा है। पूरे मामले को लेकर कुछ ग्रामीणों का कहना है कि फुस के घर के ऊपर हाई टेंशन तार गिरने से आग लगी हैं, वही कुछ ग्रामीण गैस सिलेंडर लीक होने की बात बता रहे है। ग्रामीणों ने फॉयर बिग्रेड की टीम मौके पर न पहुँचने पर भी नाराजगी जताई। जिस वक्त यह भीषण अग्निकांड हुआ, उस वक़्त ज्यादातर  पुरूष अपने अपने खेतों में काम कर रहे थे। अभी मौके पर दमकल की 5 गाड़ी मौके पर मौजूद है और लगभग आग पर काबू पा लिया गया हैं। इस घटना में अभी मृतिको की संख्या बढ़ सकती हैं। फिलहाल मौके पर एसडीओ खुद राहत बचाव कार्य का कमान संभाले हुए हैं। वही जिला प्रशासन ने मृतकों के परिवार को 4-4 लाख की आपदा राशि देने की घोषणा की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post