धमदाहा में वाहन पड़ाव गुड मॉर्निंग कर लिया डाक 97 लाख 96 हजार में

धमदाहा/ संवाददाता

बस, टेंपो एवं टोटो पड़ाव से इस वित्तीय वर्ष में नगर पंचायत कार्यालय धमदाहा को 57 लाख 96000 के राजस्व कि प्राप्ति होगी। शौचालय एवं यात्री सेड जैसी सामान्य सुविधा से विहीन बस, टेंपो एवं टोटों पड़ाव से नगर पंचायत कार्यालय इस बार मालामाल हो जाएगा। मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय धमदाहा में संपन्न हुए बस, टेंपो एवं टोटो पड़ाव का डाक में वित्तीय वर्ष 2024- 25 के मुकाबले में इस वर्ष 6 गुना अधिक में डाक हुआ है।जिसमें धमदाहा बस पड़ाव को राजीव कुमार यादव ने 24 लाख 18 हजार में बस एंव टेंपो को 15 लाख एक हजार में एवं गौरव कुमार यादव ने टोटो स्टैंड को 15 लाख 32 हजार रुपए में अपने नाम कर लिया हैं


वही इस वर्ष डाक में बैठे पांच अन्य व्यक्ति चार राउंड आते-आते इस डाक से अपने आप को बाहर कर लिया।तीनों डाक मिलकर 54 लाख 51 हजार रुपए में लिया गया है तो 10% अतिरिक्त शुल्क के साथ डाक लेने वाले को कल 57 लाख 96 हजार रुपए नगर पंचायत कार्यालय धमदाहा को जमा करना होगा।इस प्रकार नगर पंचायत कार्यालय धमदाहा को बस, टेंपो एवं  टोटो से विगत वर्ष के मुकाबले 6 गुना अधिक राजस्व प्राप्त होगा

हालांकि विगत वित्तीय वर्ष 2024-25 इसमें बस टेंपो एवं टोटो का डाक विगत वर्ष 2024 के मई महीने में 8 लाख 50 हजार रुपए में हुआ था।जबकि इस बार डाक में नगर पंचायत धमदाहा को धमदाहा को 57 लाख 96000 के राजस्व कि प्राप्ति हुई है।नगर पंचायत कार्यालय धमदाहा में कार्यपालक पदाधिकारी दिव्या मिश्रा के समक्ष हुई डाक में पूर्व में राजीव कुमार ने बस एवं टेंपो पड़ाव तथा गौरव कुमार यादव ने टोटो पड़ाव अपने नाम कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post